scorecardresearch
 

नच बलिए 10 में दिखेगी आसिम-हिमांशी की जोड़ी? सिंगर ने बताया

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज दोनों ही लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हिमांशी अक्सर लॉकडाउन के दौरान अपने घर की वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 की सबसे चर्चित जोड़ियों के बारे में पूछा जाए तो जाहिर है सबसे पहले सिद्धार्थ-शहनाज और आसिम-हिमांशी का नाम जेहन में आता है. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ज्यादातर वक्त अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते रहे वहीं आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने हमेशा खुलकर इसे प्यार का नाम दिया. दोनों का ये रिश्ता बिग बॉस खत्म होने के बाद भी चल रहा है. दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं और ये गाना काफी पॉपुलर हुआ.

फैन्स इस जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे और अब गुड न्यूज ये है कि हिमांशी खुराना ने ये बात कुबूल की है कि उन्हें और आसिम को नच बलिए 10 के लिए ऑफर मिला है. जूम डिजिटल के साथ बातचीत में हिमांशी ने बताया, "बातें जरूर चल रही हैं लेकिन अभी मैं कुछ कह नहीं सकती हूं. तो बस यही है कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकती क्योंकि हम सब लॉकडाउन में हैं. हम कुछ नहीं कह सकते कि कब चीजें हकीकत के धरातल पर आएंगी."

Advertisement

View this post on Instagram

Behind the scenes 😜😜😜 #kallasohnanai #himanshikhurana #asimriaz

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज दोनों ही लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हिमांशी अक्सर लॉकडाउन के दौरान अपने घर की वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने खाना बनाते हुए और डांस करते हुए कई वीडियो शेयर की हैं जो काफी वायरल हुईं.

फिल्म रॉकी के प्रीमियर पर संजय-सुनील दत्त ने क्यों खाली रखी थी एक सीट

ऋषि के जाने के बाद मां को संभाल रहे रिद्धिमा-रणबीर, बेटी ने लिखा ये मैसेज

म्यूजिक वीडियोज में छाए आसिम

बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में आसिम रियाज फर्स्ट रनर अप रहे थे. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को तगड़ा कॉम्पटीशन दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विजेता रहे. आसिम रियाज बिग बॉस के खत्म होने के बाद कुल मिलाकर 2 म्यूजिक वीडियो में काम करते नजर आ चुके हैं. देखना होगा कि अब वह नच बलिए में नजर आते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement