फिल्म 'ऑल इज वेल' का सोनाक्षी सिन्हा स्टारर धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा काले रंग के घाघरा चोली ड्रेस में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.
पजांबी धुन और पंजाबी बोल से सजे इस गाने को लेटेस्ट पार्टी नंबर बनने में देर नहीं लगेगी. इस गाने को सोनाक्षी सिन्हा और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया है. इसके अलावा ऋषि कपूर भी इस गाने में कुछ देर के लिए थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को आवाज दी है कनिका कपूर और मीत ब्रदर्स ने. इस गाने को संगीत भी मीत ब्रदर्स ने ही दिया है और इसके बोल लिखे हैं कुमार ने.
इस गाने के कई तस्वीरों को महानायाक अमिताभ बच्चन ने शेयर भी
किया है. उन्होंने इन तस्वीरों को अपने फैन्स के लिए फेसबुक पर शेयर किया है.
FB 1022 - htpps://www.youtube.com/watxh?v=4dF1uxUTYZI ... main nachcha farratte marke .. !! BAADDUUUMMBBAAAAA !!
Posted by Amitabh Bachchan on Thursday, July 16, 2015
देखें फिल्म 'ऑल इज वेल' का हिप हॉप गाना 'नचां फराटे':