नित्या मेहरा की 'बार-बार देखो' का चौथा गाना 'नचदे ने सारे' रिलीज हो गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस गाने को सीजन का सबसे शानदार शादी नम्बर कहना गलत ना होगा.
फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने का वीडियो पोस्ट किया है. करण ने ट्वीट किया, 'द शादी स्टाटर'. करण का शादी के गानों के साथ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, चाहे वो 'कभी खुशी कभी गम' का 'बोले चूड़ियां' हो या 'कल हो ना हो' का 'माही वे'. इन सभी गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
इस गाने को कंपोज जसलीन रॉयल ने किया है साथ ही गाने को आवाज भी जसलीन ने ही दी है. जसलीन के साथ गाने को हर्षदीप कौर और सिद्धार्थ महादेवन ने भी गाया है.
And here it is....The shaadi starter!!! Nach de ne saare....#BaarBaarDekho https://t.co/KaZVFti0n5 @S1dharthM #KatrinaKaif
— Karan Johar (@karanjohar) August 24, 2016
जसलीन, सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' का गाना 'प्रीत' गाने के लिए भी जानी जाती हैं. जसलीन ने 'बार-बार देखो' का एक और गाना 'खो गए हम कहां' भी कंपोज किया है, जो अभी रिलीज नहीं हुआ है.
देखें 'नचदे ने सारे' गाने का वीडियो देखें: