scorecardresearch
 

कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली को हुई दवा-राशन की परेशानी, गोवा प्रशासन ने की मदद

बीते दिनों ऐक्ट्रस नफीसा अली ने लॉकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी थी. जिसके बाद गोवा प्रशासन उनकी मदद के लिए आगे आई.

Advertisement
X
नफीसा अली
नफीसा अली

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. इसी कारण से लोग घर पर रहने को मजजबूर हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों की निजी जिंदगी में भी परेशानी आ रही है. कुछ सेलेब्स भी परेशानी झेल रहे हैं. ऐक्ट्रस नफीसा अली ने लॉकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी थी. जिसके बाद गोवा प्रशासन उनकी मदद के लिए आगे आया.

बेडटाइम से पहले विराट-अनुष्का की मस्ती, फिल्टर यूज कर खींची सेल्फी

कोरोना: बाजार से लेकर आए सामान को कैसे करें साफ, हिना खान ने बताए आसान टिप्स

आईएएस कुणाल ने भी ट्वीट कर लिखा- Pernem/Mandrem इलाके के निरीक्षण के दौरान एक्ट्रेस नफीसा से मिला. उनकी चिंताओं को समझा. उन्हें जरुरत की चीजें मिल रही हैं. उनकी दवा की खुराक लिस्ट ली गई है और हम जल्द ही उन तक पहुंचा देंगे. हम सीनियर सिटीजन की देखभाल कर रहे हैं.

वहीं नफीसा ने ट्वीट कर लिखा- 'मैं गोवा प्रशासन की आभारी हूं, जो मुझे चेक करने और मेरी परेशानी कैसे मोर्जिम में खाने की समस्या को हल किया जा सके इस पर चर्चा करने के लिए आए. वो पंजिम में भी मेरी दवा खोजने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने उनसे अनुरोध किया कि जो लोग सामान लाकर लोगों को दे रहे हैं, पुलिस उन्हें न मारे.'

Advertisement

नफीसा ने क्या कहा था?

नफीसा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था- यहां पिछले 6 दिनों से किराने की दुकानें बंद हैं. मैं कैंसर सर्वाइवर हूं, मुझे प्रॉपर खान-पान की जरूरत है. मैं पिछले काफी दिनों से सूखा अनाज खा रही हूं, कोई सब्जी या फल खाने को नहीं मिल रहे. मैं मोर्जिम में हूं और यहां लोग बहुत ही मुश्किल हालात में हैं. मैं सबके लिए बेहद परेशान हूं.

Advertisement
Advertisement