खबर है कि साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन अक्कीनेनी के बेटे अखिल की शादी टूट गई है. ये सगाई पिछले साल दिसंबर में इंडस्ट्रियलिस्ट जीवीके रेड्डी की पोती श्रेया भूपाल के साथ हुई थी.
सूत्रों के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी के बाद शादी कैंसिल की गई है.
बता दें कि अखिल और श्रिया की डेस्टिनेशन वेडिंग मई में इटली में होने वाली थी. शादी में तमाम बड़ी हस्तियों को मिलाकर
करीब 700 मेहमानों को बुलाने की प्लानिंग थी.
नागार्जुन की ऑनस्क्रीन मां बनीं उनकी रियल लाइफ बहू
हालांकि परिवारों की तरफ से शादी कैंसिल करने की वजह का खुलासा नहीं किया गया है और ना ही कोई आधिकारिक
बयान जारी किया गया है. सगाई की तस्वीरें नागार्जुन के ट्विटर अकाउंट पर हैं-
So much love & joy at Akhil & Shriya 's engagement!! Thank you all for the blessings🙏 pic.twitter.com/n4L7CqW9Jo
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 10, 2016
मीडिया रिपोर्ट्स में एक मेहमान के हवाले से बताया गया है कि जिन मेहमानों को शादी के लिए इनवाइट किया गया था, उन्हें शनिवार को ही सूचना दे दी गई थी.
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि शादी अखिल और श्रेया ने कैंसिल की है. बता दें कि अखिल ने 2015 में
साउथ सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जबकि श्रेया एक फैशन डिजाइनर हैं.