scorecardresearch
 

15 साल बाद बालीवुड में रणबीर की फिल्म से एंट्री करेगा ये साउथ स्टार

रणबीर कपूर फिल्म ‘संजू’ जल्द ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर आल‍िया की जोड़ी के बाद फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज आया है. ये सरप्राइज है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की एंट्री.

Advertisement
X
ब्रहमास्त्र फिल्म स्टार कास्ट
ब्रहमास्त्र फिल्म स्टार कास्ट

Advertisement

रणबीर कपूर फिल्म ‘संजू’ जल्द ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर आल‍िया की जोड़ी के बाद फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज आया है. ये सरप्राइज है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की एंट्री. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस फिल्म में नागार्जुन अहम किरदार में होंगे.

डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के अनुसार, नागार्जुन काफी लंबे वक्त से हिन्दी फिल्म में कमबैक की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन बेहतरीन किरदार नहीं मिल पाने की वजह से उन्होंने किसी फिल्म में काम करने की हामी नहीं भरी थी.

feb 16 1989...29 years ago today I started the game changer cult film SHIVA with @RGVzoomin!!! It’s time to rock again with #NagRGV4👉👉👉 ~ #Nagarjuna 😍 looking forward for #NagRGV4

A post shared by Nagarjuna Akkineni (@akkineni__nagarjuna) on

Advertisement

बता दें नारार्जुन ने साल 1990 में राम गोपाल वर्मा की ‘शिवा’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और 15 साल पहले रिलीज हुई जेपी दत्ता की ‘एल.ओ.सी. कारगिल’ उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी. अगर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात की जाए तो यह डायरेक्टर अयान मुखर्जी के द्वारा बनाई जा रही पहली बॉलीवुड फैंटसी फिल्म है, जिसे तीन भागों में रिलीज किया जाएगा. रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार एक सुपरहीरो के रूप में नजर आयेंगे. धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बन रही ‘ब्रह्मास्त्र’ को 2019 में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement