scorecardresearch
 

नगमा भोजपुरी बोलने वाले इलाकों में आर्थिक सुधार की इच्छुक

भोजपुरी फिल्मों में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने वाली अदाकारा नगमा ने भोजपुरी फिल्मों के प्रति अपना रुझान जताते हुए कहा कि वह उस पूर्वी उत्तर क्षेत्र के आर्थिक सुधार के लिए काम करने की इच्छुक हैं, जहां यह भाषा बोली जाती हैं.

Advertisement
X
नगमा
नगमा

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने वाली अदाकारा नगमा ने भोजपुरी फिल्मों के प्रति अपना रुझान जताते हुए कहा कि वह उस पूर्वी उत्तर क्षेत्र के आर्थिक सुधार के लिए काम करने की इच्छुक हैं, जहां यह भाषा बोली जाती हैं.

नगमा ने अपना फिल्म कैरियर 1990 में बालीबुड सितारे सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ से की थी उन्हें भोजपुरी फिल्मों से अच्छी खासी सफलता और पहचान हासिल हुई है. इसी नाते यह अदाकारा अब उन क्षेत्रों के लिए काम करना चाहती है जहां यह ’’मीठी बोली’’ बोली जाती है.

हाल ही में युवक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में यहां आयी नगमा ने बातचीत में कहा, ’’हालांकि मैने भोजपुरी फिल्में की हैं और मैं यहां की सांस्कृति से वाकिफ भी हूं पर यहां के क्षेत्रों के दौरा करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इन क्षेत्रों में सुधार की बहुत जरूरत है ताकि सामान्य जन के जीवन स्तर में बेहतरी लाई जा सके तथा इस कार्य के लिए जरूरी शुरूआत भी प्रदेश कला संगम तथा जागृति जैसी गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से शुरू कराया भी जा चुका है.

नगमा ने इस बात पर जोर दिया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे बडी जरूरत रोजगार के उचित अवसर प्रदान करने की है, इस मजबूरी के चलते इस क्षेत्र के अधिकतर युवाओं को नौकरी के लिए बाहर जाना पडता है. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार से यहां फिल्म सिटी के निर्माण का अनुरोध किया ताकि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को रोजगार मिले और युवा प्रतिभाओं का पलायन रोका जा सके. नगमा कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हैं और उन्हें पार्टी की संभावित उम्मीदवार के रूप में भी देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के अलावा वह भोजपुरी फिल्मों में अपना कार्य जारी रखेंगी.

उन्होने बताया, ’’भोजपुरी फिल्मो में नये आयाम तथा नये विषयो को जोडा जाना आवश्यक हो गया है तथा वह भोजपुरी के अन्य दो प्रमुख अभिनेताओं मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ इस कार्य को अंजाम देने की कोशिश करेगी.’’ भोजपुरी फिल्मों को एक समय द्विअर्थी संवादों ओैर तड़क भड़क वाला नृत्य के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां नैतिक मूल्यों पर आधारित नये विषयों को लेकर फिल्म बनाने की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है.

नगमा हालांकि मुम्बई में पली, पढ़ी, बढ़ी हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से भी गहरा नाता रहा है. उनकी मां ने अपनी शिक्षा अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पूरी की और वह अपने को अवध की सांस्कृति के अधिक करीब मानती हैं.

Advertisement
Advertisement