कोरोना महामारी के बीच देश की पुलिस काफी क्रिएटिव हो गई है. लोगों को जरूरी संदेश तो अभी भी दिए जा रहे हैं, लेकिन मजेदार अंदाज में. अब उन्हें बिना डराए, बड़े ही आसान शब्दों में जरूरी बातें समझाई जा रही हैं. इस कड़ी में नागपुर पुलिस सबसे आगे दिखाई देती है जिसने कई मौकों पर लोगों को अपनी क्रिएटिविटी से इंप्रेस किया है.
नागपुर पुलिस ने शेयर किया मीम
अब ओटीपी फ्रॉड को रोकने के लिए नागपुर पुलिस ने अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो का सहारा लिया है. उन्होंने एक फनी मीम के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दे दिया है. नागपुर पुलिस लिखती हैं- आपको बड़ी-बड़ी हवेली और जायदाद को लेकर लालच जरूर आ सकता है, लेकिन जब भी आप से आपके ओटीपी के बारे में पूछा जाए तो आप ये कह दें.
You may be lured for riches like Haveli and jaydaad, but the moment you're asked for your OTP, just say : pic.twitter.com/CULciDMVnE
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) June 20, 2020
अब यहीं पर देखने को मिला है मजेदार ट्विस्ट. पुलिस ने गुलाबो सिताबो में अमिताभ के डायलॉग के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दिया है. मीम में लिखा है- कुछ कह नहीं सकते. अब इस समय ये मीम जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. ये मीम इतना पसंद किया जा रहा है कि गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर शूजित सरकार भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं. पुलिस की इस पहल की तारीफ करते हुए वो ट्वीट करते हैं- बिल्कुल सही..वाह.
Absolutely right:))) wah https://t.co/8NcdB0bUxA
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 20, 2020
सुर्खियों में रही है नागपुर पुलिस
सोशल मीडिया पर लोग भी नागपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हर कोई पुलिस की इस अनोखी पहल से इंप्रेस नजर आ रहा है.
You guys are creatively innovative on social media
— Aditya (@adiiityaa001) June 20, 2020
Innovative & cool on social media. Things are pretty same offline
— Ankur Kamble (@imANK_11) June 20, 2020
सोनाक्षी सिन्हा ने छोड़ा ट्विटर, लिखा- आग लगे बस्ती में
सोनू निगम से सहमत मोनाली ठाकुर, बोलीं- इंडस्ट्री चींटी की तरह टैलेंट को पीस देती है
वैसे इससे पहले भी नागपुर पुलिस की अनोखी पहल सुर्खियों में रही हैं. कुछ समय पहले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का सहारा लिया था. वो मीम लंबे समय तक वयारल रहा था.