scorecardresearch
 

तीसरी बार बनी अर्जुन-परिणीति की जोड़ी, नमस्ते इंग्लैंड का FIRST LOOK रिलीज

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी तीसरी बार भी बन गई है. 'इश्कजादे' और 'संदीप और पिंकी फरार' के बाद दोनों 'नमस्ते इंग्लैंड' में दिखेंगे. फिल्म का पहला लुक 23 फरवरी को रिलीज कर दिया गया.

Advertisement
X
नमस्ते इंग्लैंड का पहला लुक
नमस्ते इंग्लैंड का पहला लुक

Advertisement

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी तीसरी बार भी बन गई है. 'इश्कजादे' और 'संदीप और पिंकी फरार' के बाद दोनों 'नमस्ते इंग्लैंड' में दिखेंगे. फिल्म का पहला लुक 23 फरवरी को रिलीज कर दिया गया.

फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 7 दिसबंर को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग आज से अमृतसर में शुरू हो गई.

पोस्टर में लिखा है- लंदन जाना है लीगल इल्लीगल सब चलता है. पोस्टर में परिणीति हरे रंग के सलवार कमीज में दिख रही हैं.

IT. IS. HERE!!!! 7th Dec 2018!!! My funnest film to date!!! Yayyyyy ❤️❤️ #NamasteEngland @arjunkapoor @penmovies @reliance.entertainment @sonymusicindia #VipulAmrutlalShah #JayantilalGada

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

अमृतसर के बाद टीम लुधियाना और पटियाला भी शूटिंग के लिए जाएंगी. इसके अलावा  फिल्म ढाका, पेरिस और लंदन में भी शूट होगी.

Advertisement

NAMASTEY ENGLAND! 🇬🇧🇮🇳 Cant control my excitement ❤️❤️ @arjunkapoor @sanjanabatra @artinayar @ashni4

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

पंजाब में शूटिंग के अनुभव के बारे में जब अर्जुन से पूछा गया तो उन्होंने कहा- इतने सालों से मैं पंजाब देखना चाहता था. पंजाबी होने के नाते मैं वहां के कल्चर और खाने को जानना चाहता था.

फिल्म के बारे में बात करते हुए विपुल ने कहा था- अर्जुन और परिणीति का किरदार पंजाब का है. कैमरों से दूर दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा मजाक करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement