अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की "नमस्ते लंदन" के 11 साल बाद अर्जुन कपूर- परिणीति चोपड़ा की फिल्म "नमस्ते इंग्लैंड" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अर्जुन और परिणीति की जोड़ी को दर्शकों ने 6 साल पहले "इश्कजादे" में देखा था. दोनों स्टार ट्रेलर में एंटरटेनमेंट की फुल डोज के साथ नजर आ रहे हैं.
यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को विपुल अमरुतल शाह ने डायरेक्ट किया है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर में पंजाबी टच साफ़ दिख रहा है. कहानी पंजाब से शुरू होकर इंग्लैंड तक पहुंचती है. किरदारों की बात करें तो अर्जुन को देखकर फिल्म की एंड का की याद जरूर आ रही है. नमस्ते इंग्लैंड का किरदार भी वैसा ही नजर आ रहा है. कहानी प्यार, मोहब्बत के साथ महिला सशक्तिकरण के आस-पास घूमती है.
अर्जुन और परिणीति चोपड़ा चोपड़ा की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद है. अब देखना ये होगा कि ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी क्या धमाल मचाती है.