scorecardresearch
 

सोनाली बेंद्रे से मिलीं नम्रता शिरोडकर, कहा- जल्द करेंगी वापसी

सोनाली से मिलने अमेरिका पहुंचीं नम्रता श‍िरोडकर. कई चीजों पर देर तक की बात. नम्रता अमेर‍िका में पर‍िवार के साथ छुट्ट‍ियां मना रही हैं.

Advertisement
X
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे

Advertisement

सोनाली बेंद्रे अमेरिका में हाई ग्रेड मेटासिस्ड कैंसर का इलाज करा रही हैं. उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए पूरी हिम्मत दिखाई है. बॉलीवुड के कई सितारे भी सोनाली से मिलकर उन्हें हौसला दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, सुजैन खान, नीतू सिंह के बाद अब सोनाली से मिलने नम्रता शिरोड़कर पहुंची हैं. नम्रता ने सोनाली से मिलने के बाद बताया है कि उनकी स्थ‍िति कैसी है.

एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नम्रता ने कहा है- वे (सोनाली) मजबूत इरादों वाली लड़की हैं. वे काफी फिट दिखती हैं और अपने सामान्य जीवन में लौटने के लिए तैयार हैं. मैं उनके साथ काफी शानदार समय बिताया. हमने कई चीजों पर बात की. उन्होंने मुझे अपनी बीमारी की पूरी कहानी बताई. साथ ही यह भी कि किस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा ताकत मिलती है. मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके लिए हमेशा दुआएं मांगती रही हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Friends 😊😊#funtimes #hellonewyork

A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar) on

बता दें कि नम्रता अपने पति महेश बाबू और बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में अपनी छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने बताया कि सोनाली जल्द ठीक होकर अपने देश लौटेंगे. हाल ही में सोनाली ने सरोद वादक अमजद अली खान और उनके बेटों का शो अटेंट किया था.

पिछले दिनों अनुपम खेर ने भी सोनाली से मुलाकात की थी. अनुपम खेर भी इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने नए शो 'न्यू एम्सटरडैम' की शूटिंग कर रहे हैं. IANS को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि सोनाली कैसे कैंसर से जंग लड़ रही हैं.

उन्होंने कहा कि वे सोनाली बेंद्रे से मिलते हैं और उनके आसपास पॉजिटिव माहौल पैदा करते हैं. बकौल अनुपम, ''मैंने सोनाली से बात की और बताया कि मैं 4-5 महीने तक न्यूयॉर्क में ही रहूंगा. मैं सोनाली से कहता हूं कि मैं घर कब जाऊंगा ये मुझे पता नहीं, लेकिन मैं ये जरूर चाहता हूं कि तुम घर वापस जाओ. ''

Advertisement
Advertisement