महाराष्ट्र के एक गांव में हाल ही में हुये दलितों की हत्या के विरोध में शहर का एक एनजीओ शनिवार को प्रोटेस्ट का आयोजन करेगी. महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नाना पाटेकर, अमोल पालेकर, थियेटर और फिल्म डाय जब्बार पटेल, फिल्म निर्माता एन चन्द्रन और सिंगर फैय्याज के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
वीरवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनजीओ चलाने वाले कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने बताया कि कुछ समय से दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बढ़ गये हैं. सजा की दर केवल 5.5 प्रतिशत है और उनमें से कई भयानक रूप से डरे हुये हैं. यह प्रदर्शन अभी तक न्याय नहीं पा सकने वाले समाज और पिछड़े वर्गों के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है.
भारतीय समाज को बहु-संस्कृति संरचना वाला बताते हुए दलवई ने कहा, 'सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हालांकि, दलितों, महिलाओं और आदिवासियों को कई मौकों पर उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया है और स्वतंत्रता के 65 सालों के बाद भी वे बहुत सारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. दलवई ने पिछले महीने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में जवखेड़ा गांव में एक दलित परिवार के तीन सदस्यों की जघन्य हत्या और इससे पहले राज्य के सोनाई और खर्दा गांवों में खैरलांजी समुदाय के लोगों की हत्या की भी निंदा की.
उन्होंने सरकार से इन सभी मामलों के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है. कांग्रेस के नेताओं ने भी पीडि़तों के सुरक्षा के लिए एक न्यायाधीश के नेतृत्व में इस मामले की जांच और एक अलग कमेटी बनाने के लिए एक पैनल नियुक्त करने की भी मांग की है.
इनपुट PTI