मंझे हुए कलाकारों में से एक नाना पाटेकर अब मराठी फिल्म 'नटसम्राट' में अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. यह एक मराठी नाटक पर आधारित कहानी है जिसमें मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर और रीमा लागू हैं.
यह कहानी है एक थिएटर के प्रेमी इंसान की जिसने अपना पूरा जीवन नाटक के लिए समर्पित कर दिया. नाना पाटेकर ने कहा की इस फिल्म के बाद अगर वो आगे फिल्में ना भी करें तो उन्हें कोई खेद नहीं होगा. नाना के हिसाब से 'नटसम्राट' सबसे बड़ी मराठी फिल्म होने वाली है.
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में फिल्म नाना पाटेकर के जन्मदिन यानी 1 जनवरी 2015 को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर...