बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद से पूरे मामले पर बॉलीवुड समेत देशभर में चर्चा है. तनुश्री ने 10 साल पुराने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था, "नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की."
अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना ने पहली बार रिएक्शन दिया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, "उनका सेक्सुअल हरासमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं." नाना ने यह बात एक चैनल से मराठी में कहीं.
तनुश्री-नाना विवाद: बॉलीवुड चुप, पत्रकार का दावा- सच बोल रही हैं एक्ट्रेस, सेट पर थी मैं
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. मुझे जानने और समझने दो कि क्या हुआ है. हम देखेंगे कि क्या हो रहा है. इस समय मुझे वाकई पता नहीं है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं."
तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी की इमेज पर नहीं जाना चाहिए. कोई बाहर अच्छा एक्टर हो सकता है, लेकिन पर्सनली कैरेक्टर उसका कैसा है ये जज नहीं किया जा सकता. गुरमीत रामरहीम और तमाम बाबाओं की भी पूजा होती थी, वे भगवान माने जाते थे, लेकिन देखिए बाद में क्या असलियत सामने आई.
बाल मुंडवाना चाहती थीं तनुश्री, फिर पकड़ लिया अध्यात्म का रास्ता
तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाने के बाद कोरियोग्राफर गणेश आचार्य नाना के बचाव में आ गए हैं. वे उस फिल्म का हिस्सा थे, जिसका जिक्र तनुश्री ने किया है. अब एक्ट्रेस ने आचार्य के बयान पर कहा कि वे झूठे और दोगले हैं. आचार्य को मेरी ही बदौलत फिल्म में काम मिला था.
बता दें कि आचार्य ने तनुश्री की इस बात का खंडन किया कि ये सोलो सॉन्ग था और नाना इसमें जबर्दस्ती आना चाहते थे. आचार्य ने कहा कि ये शुरू से ही डुअल सॉन्ग था. नाना इसका हिस्सा थे. उन्होंने कहा तनुश्री गलत बोल रही हैं कि उनके कारण उन्हें फिल्म में काम मिला. उन्होंने कहा, नाना स्वीट पर्सन हैं. वे ऐसा नहीं कर सकते.
तनुश्री बोलीं- झूठे और दोगले हैं गणेश आचार्य, मैंने उन्हें काम दिलाया था
तनुश्री ने आचार्य के बयान पर कहा, "वे झूठे और दो मुंही बातें करने वाले इंसान हैं. उन्हें मेरी बदौलत काम मिला था. उन्होंने मुझे बाहर निकालने का तय कर लिया था, इसलिए जाहिर है कि वे नाना का सपोर्ट करेंगे. वे भी इसमें बराबर शामिल हैं".