एक्टर नाना पाटेकर ने कहा है कि नोटबंदी से ना सिर्फ आतंकवाद की कमर टूटेगी बल्कि इससे जाली करेंसी के चलन पर भी विराम लगेगा. नाना पाटेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम की तारीफ की. साथ ही लोगों से कुछ दिनों की असुविधा सहने की अपील भी की.
नाना पाटेकर ने कहा कि नोटबंदी अच्छा कदम है . इससे आतंकवाद से कारगर ढंग से निपटा जा सकेगा. आम आदमी के नाते हमें 10, 20 या 25 दिन की असुविधा सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए. ये बहुत छोटी परेशानी है. ये देश के सामने बहुत छोटी है (जिसे काले धन और जाली करंसी की वजह से समानांतर अर्थव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है).
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के स्कूलों में पहुंचे नाना पाटेकर ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की. साथ ही बीएसएफ के शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि भी दी और उनके परिवार वालों से मुलाकात भी की. नाना पाटेकर ने कहा कि जो इंजीनियर को 500 रुपए का नोट देकर पथराव के लिए कहते थे वो अब बंद हो गया है. नाना पाटेकर ने कहा कि पाकिस्तान जो जाली करेंसी प्रिंट कर देश में भेजता था और वो देश में कुल जाली करेंसी का 30 फीसदी हिस्सा था, अब इस समस्या से छुटकारा मिल गया है.
Very good step taken by the Govt; we can bear a little inconvenience for the nation: Nana Patekar in Jammu #DeMonetisation pic.twitter.com/KvNxi5NWE1
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
Na Eid hai na Holi ya Diwali, they are still so happy. They don't even want holidays: Nana Patekar after meeting security personnel in Jammu pic.twitter.com/XSvfKzd8FP
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
#WATCH: Nana Patekar's message to Kashmiri youths, urges them to pick up books and return to mainstream pic.twitter.com/skIgypJfGd
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
Jammu: Nana Patekar meets the family of jawan Gurnam Singh, who lost his life while foiling an infiltration bid in Kathua sector of J&K pic.twitter.com/xmtZXPSoJ6
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016