scorecardresearch
 

नाना पाटेकर की फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन 2' का ट्रेलर रिलीज

फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन' की सीक्‍वल फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Film Ab tak Chhappan 2 poster
Film Ab tak Chhappan 2 poster

फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन' की सीक्‍वल फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म के जरिए बेमिसाल एक्‍टर नाना पाटेकर का दमदार पुलिस ऑफिसर वाला कि‍रदार बड़े पर्दे पर एक बार फिर वापसी कर रहा है. भारी भरकम डायलॉग और एक्‍शन से भरपूर इस फिल्‍म में नाना पाटेकर पहले से काफी  फिट और एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत नाना पाटेकर के दमदार डायलॉग से ही होती है. ट्रेलर में उन्‍हें कई एक्‍शन करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

साल 2004 में पहले रिलीज हुई फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन' में नाना पाटेकर को 56 एन‍काउंटर करते हुए दिखाया गया था. लेकिन इस सीक्‍वल फिल्‍म ('अब तक छप्‍पन 2') में नाना पाटेकर 57वां एनकाउंटर करने जा रहे हैं. ट्रेलर में इस एनकाउंटर को उन्‍होंने 56 के बराबर का बताया है. इस फिल्‍म में नाना पाटेकर के साथ एक्‍ट्रेस गुल पनाग भी नजर आएंगी.

देखें फिल्‍म 'अब तक छप्‍पन 2' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement