सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर आधारित फिल्म 'नानक शाह फकीर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में गुरु नानक के जन्म से लेकर उनके महान कामों को दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर शनिवार को चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया.
सिख धर्म के 500 साल से भी पुराने इतिहास पर आधारित यह पहली फिल्म बनाई गई है, जिसमें गुरु नानक के जीवन और सिद्धांतों के बारे में बताया गया है. फिल्म में नानक को और भी ज्यादा सम्मान देने के मकसद से उनके चेहरे को कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिए प्रकाश पुंज के रूप में दर्शाया गया है क्योंकि डायरेक्टर की उनका चेहरा सार्वजनिक करने की मंशा नहीं थी.
आरिफ जकारिया, आदिल हुसैन और पुनीत सिक्का अहम रोल में हैं. फिल्म में एआर रहमान ने बैकग्राउंड स्कोर दिया है तो वहीं सह निर्माता और साउंड डिजाइनर हैं ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रेसुल पोकुट्टी. फिल्म का संगीत उत्तम कुमार ने दिया है और नैशनल अवॉर्ड विजेता सिनेमेटोग्राफर एके बीर ने फिल्म को शूट किया है. प्रोड्यूसर हरिंदर सिक्का के मुताबिक यह फिल्म दुनियाभर में 17 अप्रैल को रिलीज होगी.
देखें फिल्म का ट्रेलर: