scorecardresearch
 

नंदना सेन को आया गुस्सा, आमिर खान के न्यूड सीन से आपत्ति नहीं तो मुझसे क्यों?

जो लोग नंदना को करीब से जानते हैं वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ब्यूटी विद ब्रेन का ज़बर्दस्त मिश्रण नंदना सेन को गुस्सा बहुत कम आता है. लेकिन पिछले दिनों ‘रंग रसिया’ के मद्देनज़र मीडिया से रुबरु नंदना सेन का पारा एक इंटरव्यू के दौरान ऊपर चढ़ गया.

Advertisement
X
Actress Nandana Sen
Actress Nandana Sen

Advertisement
जो लोग नंदना को करीब से जानते हैं वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ब्यूटी विद ब्रेन का ज़बर्दस्त मिश्रण नंदना सेन को गुस्सा बहुत कम आता है. लेकिन पिछले दिनों ‘रंग रसिया’ के मद्देनज़र मीडिया से रुबरु नंदना सेन का पारा एक इंटरव्यू के दौरान ऊपर चढ़ गया. दरअसल हुआ यूं कि एक जर्नलिस्ट ने उनसे जब पूछा कि ऐसा क्यों हैं कि आपके न्यूड सीन पर जहां बवाल मचाया जा रहा है वहीं ‘पीके’ में आमिर खान की न्यूडिटी को महिमामंडित किया जा रहा है ?

इस पर नाराजगी जताते हुए नंदना ने कहा, 'इट्स टोटली हिपोक्रसी. हमारे यहां महिलाओं और पुरूषों को लेकर सिर्फ छोटे कस्बों में ही नहीं बल्कि आज के आधुनिक समाज में भी अलग-अलग मापदंड अपनाये जाते हैं. जो चीज़ें महिलाओं के लिए पूरी तरह गलत है, वही चीज़ें पुरूषों के लिए मान्य हैं. क्या किया जा सकता है. यह हमारे समाज का नियम है लेकिन मैं समझती हूं अब मान्यताओं के नाम पर बनाये गये इन सड़े गले नियमों को समाज से उखाड़ फेंकने का समय है.'

नंदना ने यह भी कहा कि, 'हमें बचपन से यह सिखाया जाता रहा है कि शर्म औरत का गहना है लेकिन इसकी जिम्मेदारी सिर्फ औरत पर ही क्यों है ? पुरुष इस बात को कब समझेंगे ? मैं समझती हूं अगर पुरुषों ने भी इसे अपनी जिम्मेदारी मान ली तो हमारे देश में घट रही अनगिनत बलात्कार की घटनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी.'

Advertisement

इसमें दो राय नहीं कि ‘रंग रसिया’ में रणदीप के साथ इंटिमेसी के अलावा अपने न्यूड सीन के बारे में नंदना काफी कुछ सुन चुकी हैं और बकौल नंदना अब वह उससे काफी ऊब भी चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement