scorecardresearch
 

महिला फिल्मकार एकजुट, यौन उत्पीड़न के दोषी संग कभी नहीं करेंगी काम

महिला फिल्मकार आईं यौन शोषण की पीड़‍िताओं के साथ. सख्त कदम उठाने के लिए बना रहीं योजना.

Advertisement
X
क‍िरण राव
क‍िरण राव

Advertisement

बॉलीवुड में यौन शोषण और कास्ट‍िंग काउच के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन खड़ा हो गया है. जिन लोगों पर आरोप लग रहे हैं, उन्हें काम से अलग किया जा रहा है. अन्य लोगों ने भी ये तय किया है कि यदि कोई इस तरह के आरोपों का दोषी पाया जाता है तो उसे काम से बाहर कर दिया जाएगा. कुछ महिला फिल्मकारों ने खुले तौर ये ऐलान किया है. 

नंदिता दास, मेघना गुलजार, अलंकृता श्रीवास्तव, कोंकणा सेन शर्मा, गौर शिंदे, नित्या मेहरा, रीमा कागती, जोया अख्तर, रुचि नरेन, सोनाली बोस और किरण राव ने तय किया है कि वे यौन शोषण के दोषी किसी भी कलाकार के साथ कभी काम नहीं करेंगी.

फिल्म लिपस्ट‍िक अंडर माय बुर्का की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- महिला और फिल्मकार होने के नाते हम MeToo मूवमेंट का समर्थन करते हैं. हम उन महिलाओं के लिए एकजुट हैं, जो यौन शोषण के खिलाफ पूरी ईमानदारी से सामने आई हैं.

Advertisement

बता दें कि नाना पाटेकर, साजिद खान और विकास बहल सहित कई सेलेब्स पहले ही मौजूदा प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं. नाना का कहना है कि वे फिल्म सेट पर किसी अन्य को परेशानी में नहीं डालना चाहते, इसलिए खुद हाउसफुल 4 से बाहर हो गए.

Advertisement
Advertisement