सिनेमाघरों से लेकर सियासत के मैदान में इन दिनों अगर किसी एक शख्स की धूम है तो वो हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. जहां एक तरफ उनकी पार्टी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत दर्ज की है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म भी रिलीज हुई. फिल्म को देखने के लिए बॉक्स ऑफिस पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. नरेंद्र मोदी बायोपिक की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में 30.56 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने दूसरे दिन कुल 3 करोड़ 76 लाख रुपये का बिजनेस किया है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.88 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को मोदी लहर का फायदा मिल रहा है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म मैट्रो सिटीज में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. जिसकी वजह से बड़ा फायदा हो रहा है. हालांकि तरण ने यह भी कहा कि फिल्म को बिजनेस में तेजी लाने की जरूरत है.
चुनाव के नतीजे आने के बाद फिल्म रिलीज की गई है और शानदार कमाई भी कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से हो रही है. जबकी दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे है.
#PMNarendraModi witnessed an upward trend [30.56% growth] on Day 2... Performing better in mass circuits... Metros, which contribute big numbers, aren’t as strong... Day 3 crucial, needs to gather speed... Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr. Total: ₹ 6.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2019
#PMNarendraModi had a lukewarm start in the morning, but picked up speed as Day 1 progressed... Evening shows witnessed better occupancy... Fri ₹ 2.88 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2019
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी मोदी के चाय बेचने से लेकर देशसेवा करने तक और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाती है. फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है. फिल्म में जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे हैं. विवेक ओबेरॉय की फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.