दीवाली के बाद की छुट्टी. पुरानी दिल्ली का सिंगल स्क्रीन थिएटर अंबा. प्रेम रतन धन पायो का पहला दिन पहला शो. इंटरवेल तक फिल्म ने लगभग सिरदर्द जैसी हालत पैदा कर दी थी. एकदम से लाइट जली थी थोड़ी राहत मिली. लेकिन इंटरवल में मजेदार चीज देखने को मिली. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलाणी का नाम आया और मेरा देश महान शुरू हो गया.
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए निहलाणी के द्वारा तैयार किया गया वीडियो था, जिसमें उनकी और उनकी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन किया गया था. 'बापू-मोदी' शब्द भी खूब प्रयोग हुआ. निहलाणी जानते थे कि 'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर हाइप है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने भी आएंगे, शायद इसलिए उन्होंने फिल्म के साथ इस गाने को पेश कर दिया. चलिए अच्छा है.
वैसे भी सलमान खान 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस समय प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे) के साथ 'जय हो' के दौरान पतंगबाजी कर चुके हैं, इसलिए सलमान की फिल्म के साथ निहलाणी का यह वीडियो आना कोई हैरत की बात नहीं थी. लेकिन इस गाने के लिए यह कौन-सा मौका है, समझ ही नहीं आया क्योंकि अभी-अभी बिहार चुनाव के नतीजे आकर हटे हैं और एनडीए की करारी हार हुई है.
ऐसे में इसमें कोई तुक नजर नहीं आया. ऐसे माहौल में जब पार्टी को मंथन की जरूरत है और सरकार को विकास के एजेंडे को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है, तब फिर से प्रचार शुरू कर देना, यह किस तरह का प्रचार है..
देखें वीडियो