गर्मी के मौसम में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और सभी राजनीतिक पार्टियों में घमासान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां पीएम मोदी को हरसंभव घेरने का प्रयास कर रहे हैं वही पीएम मोदी भी अपने ह्यूमर से चीज़ों को हल्का करने की कोशिश में है. हाल ही में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक टीवी चैनल पर राहुल गांधी के गंभीर आरोपों को लेकर पीएम मोदी ने एवेंजर्स एंड गेम का रेफरेंस दे डाला और मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया.
गौरतलब है कि इस शो में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गरीब लोगों की जमीन को एक व्यापारी को 45 हजार करोड़ में बेच दिया है. नरेंद्र मोदी ने इस आंकड़ें का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि इन दिनों मैंने सुना है कि कोई एवेंजर्स फिल्म चल रही है और मैंने सुना है कि इस फिल्म में भिन्न-भिन्न ग्रहों के लोग उसमें शामिल होते हैं. हो सकता है कि एवेंजर्स का स्क्रिप्टराइटर होगा, उसने जब दुनिया के, ब्रहांड के, सभी का साइज क्या है, वो आंकड़ा उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट के लिए तैयार किया होगा और वही आंकड़ा लाकर वो शख़्स इनकी (राहुल गांधी) टोली में आ गया होगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि एवेंजर्स एंडगेम ने दुनिया भर में ही नहीं बल्कि भारत में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने भारत में अपने पहले वीकेंड के तीनों दिन 50 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और पहले वीकेंड में 157 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही थी. इस फिल्म का इंतजार इसलिए भी था क्योंकि ये एवेंजर्स सीरिज का आखिरी पार्ट है। फिल्म की कहानी अपने पिछले पार्ट की अधूरी गाथा को बयां करती है. यह कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से पिछले साल ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर खत्म हुई थी. ऐवेंजर्स इन्फिनिटी में थानोस ने छह इनफिनिटी स्टोन्स ढूंढकर उसे हासिल करने के बाद आधी दुनिया को तबाह कर दिया था. ये फिल्म उसी कहानी से आगे की स्टोरी कहती है.
View this post on Instagram
एंडगेम भारत में तीन दिन के अंदर हिंदी या अंग्रेजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. माना जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के तौर पर भी अपना नाम दर्ज करा सकती है.