scorecardresearch
 

मोदी की वेब सीरीज में होगी पीएम की लिखी गई कविता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' नामक वेब सीरीज में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक सीरीज है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' नामक वेब सीरीज में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक सीरीज है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "इसलिए हमने उनकी कविता 'श्याम के रोगन रेले' का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया." निर्देशक को इरोस नाऊ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा. मूल सीरीज को मिहिर भूता और राधिका आनंद ने लिखा है. प्रत्येक एपिसोड 35 से 40 मिनट के बीच का है, जिसमें मोदी से जुड़ी कई घटनाओं को दर्शाया गया है.

Advertisement

वेब सीरीज के अलावा पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म भी अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और इसका गाना मैं देश नहीं मिटने दूंगा सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहे हैं. फिल्म के अलावा मोदी के जीवन पर बनी वेब सीरीज भी रिलीज के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर किताबें तो पहले ही बहुत लिखी जा चुकी हैं.

नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म पर चुनाव से पहले पीएम मोदी और उनकी सरकार में हुए कामों का प्रमोशन करने के आरोप लगे थे लेकिन फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने इससे साफ तौर पर खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह बस अपना काम कर रहे हैं और यदि किसी का काम काबिल-ए-तारीफ है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement