scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का किरदार निभाना बड़ी जिम्मदारी: परेश रावल

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का किरदार निभाना एक कलाकार के रुप में एक बड़ी जिम्मेदारी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का किरदार निभाना एक कलाकार के रुप में एक बड़ी जिम्मेदारी है.

फिल्म का शीर्षक अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त महीने तक शुरू हो जाएगी. फिल्म के निर्माता परेश रावल खुद कर रहे हैं. फिल्म ‘ओह माई गॉड’ के बाद बतौर निर्माता यह उनकी दूसरी फिल्म होगी.

अभिनेता परेश रावल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अगस्त से नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगा. इतने बड़े कद के नेता का किरदार निभाना एक अभिनेता के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी है. पीएम मोदी को पता है कि मैं फिल्म में उनका किरदार निभाने जा रहा हूं.’ अपनी आने वाली फिल्म ‘धर्म संकट में’ के प्रचार के लिए यहां आए अहमदाबाद के सांसद ने इस फिल्म में देश में हिन्दुओं एवं मुसलमानों के बीच समस्याओं की बात होने की खबरों को खारिज कर दिया.

Advertisement

ऐसी खबरें हैं कि व्यंग्यात्मक फिल्म की रिलीज के बाद किसी तरह के विवाद से बचने के लिए सेंसर बोर्ड ने फिल्म पहले एक मुस्लिम मौलवी और एक हिन्दू पंडित को दिखाई. रावल ने कहा, ‘मुझे पता नहीं कि ये खबरें कहां से आ रही हैं. हमने इस तरह के किसी भी व्यक्ति को फिल्म नहीं दिखायी है. फिल्म में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच समस्याओं की बात नहीं की गयी है.’ फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें रावल के साथ नसीरुद्दीन शाह और अन्नु कपूर मुख्य किरदारों में हैं.

Advertisement
Advertisement