'मैं तेरा हीरो' का ट्रेलर तो हिट हो ही रहा है, इसी मूवी की दो हीरोइनें नरगिस फाखरी और इलियाना डी'क्रूज भी खूब सुर्खियां लूट रही हैं. खबर है कि फिल्म में एक ऐसा सीन है जिसमें दोनों को अपना तराशा हुआ बदन दिखाया है. इस सीन के लिए खुद को तैयार करने की खातिर इलियाना और नरगिस ने स्पेशल जूस डाइट की राह अपनाई.
बॉलीवुड की कुछ बेस्ट बॉडी हीरोइनों में से एक नरगिस कहती हैं, 'बैंकॉक में शूटिंग के दौरान मजेदार समय गुजरा. मैं जूस क्लींज ट्राइ करना चाहती थी. मैंने सुन रखा था कि शरीर को रेगुलर या जंक फूड से थोड़ी राहत देने के लिए छह दिन की जूस डाइट पर रहना चाहिए. मैंने तीन दिन में छह किलो वजन भी घटा लिया. इलियाना भी इसे लेकर काफी उत्सुक थीं और मैंने उन्हें इसे ट्राइ करने के लिए राजी करवा लिया. लेकिन वे सिर्फ एक ही दिन के लिए ऐसा कर सकीं.'
जूस का जादू तो फिल्म के ट्रेलर और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. असली जलवा तो 4 अप्रैल को ही नजर आएगा.