लड़कियों को शौक होता है तो शॉपिंग करने का. जिसके लिए वे कुछ भी कर सकती हैं. ऐसा ही कुछ चुलबुली और सेक्सी हीरोइनों नरगिस फाखरी और इलियाना डी”क्रूज के साथ भी हुआ. दोनों 'मैं तेरा हीरो' की शूटिंग के लिए बैंकॉक में थीं. अब आप समझ लीजिए शॉपिंग की शौकीन बालाओं के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता था. बस दोनों ने जी खोलकर शॉपिंग की. सूत्र बताते हैं कि नरगिस और इलियाना ने शूटिंग से एक दिन की खास छुट्टी ली ताकि वे शॉपिंग प्रेमियों के जन्नत कहे जाने वाले बैंकॉक का वे भरपूर लुत्फ ले सकें. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन से इसके लिए खास रिक्वेस्ट की थी.
सूत्रों के मुताबिक, “जब वे शॉपिंग पर निकलीं तो उन्होंने गजब कर दिया. उन्होंने जमकर शॉपिंग की, जिसमें कई तरह का स्थानीय सामान भी था और लोगों के लिए तरह-तरह की निशानियां भी.” अकसर किसी फिल्म में दो हीरोइनें हों तो उनमें नोकझोंक की बातें आती रहती हैं लेकिन इन दोनों के बीच ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. बल्कि वे तो बैंकॉक के मजे लूटती नजर आईं. मैं तेरा हीरो 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है, इसमें डेविड धवन के बेटे वरुण धवन हीरो हैं.