मीडिया की ओर से लगातार अपने रिश्ते पर सवाल दागे जाने से खफा एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का कहना है कि फिल्मी हस्तियां भी प्राइवेसी की हकदार हैं.
नरगिस ने एक इंटरव्यू में बताया, 'एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जिंदगी पर बात करना किसी को भी अच्छा नहीं लगता. सिने हस्तियों को भी अपनी जिंदगी में कुछ गोपनीयता अच्छी लगती है. एक्टर्स भी उन मानवीय भावनाओं से अछूते नहीं हैं और लिंक अप के मनगढंत किस्से-कहानियों से परेशान होते हैं.
'रॉकस्टार' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं नरगिस के बारे में अर्से से अफवाहें उड़ रही हैं कि उनका एक्टर-फिल्ममेकर उदय चोपड़ा से अफेयर चल रहा है. हाल ही में नरगिस की एक्टर ऋतिक रोशन को डेट करने की भी अफवाह उड़ी थी, लेकिन वह ऐसी सभी अफवाहों को नजरअंदाज करना ज्यादा बेहतर समझती हैं.
नरगिस ने हालिया अफवाह के बारे में कहा, 'मेरे ख्याल से जब आप इस इंडस्ट्री में हों, तो आपके पास ऐसी खबरों को नजरअंदाज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.'
- इनपुट IANS