बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि उनके जीवन में कोई पुरुष नहीं है और वह अपने अकेलपन का आनंद ले रही हैं. साथ ही उनकी अभी शादी करने की कोई योजना नहीं है.
नरगिस फाखरी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं अकेली, बिल्कुल खुश और अपने काम में व्यस्त हूं. मेरा फिलहाल किसी के साथ घर बसाने का कोई इरादा नहीं है.'
उनका यह बयान उनके और अभिनेता-निर्माता उदय चोपड़ा के रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच आया है जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों अपने रिश्ते को नया रूप देने की योजना बना रहे हैं. नरगिस फिलहाल अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका की है.