रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी भले ही फिल्मों से नदारद हों, लेकिन उन्होंने फिल्में छोड़ी नहीं हैं. वे फरवरी में अपनी हॉरर फिल्म 'अमावस' से दर्शकों के बीच दस्तक देंगी. पहले यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट और पोस्ट प्रोडक्शन से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है.
फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने एक बयान में कहा, "हम टॉप क्लास वीएफएक्स को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है. हम जल्दबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते और हम फिल्म को शीर्ष स्तर का बनाना चाहते हैं."
#Amavas gets a new release date: 1 Feb 2019... Stars Sachiin Joshi and Nargis Fakhri... Directed by Bhushan Patel... Poster: pic.twitter.com/NdgIN5bGxH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2019
Check out the new poster of my next film #Amavas. Now releasing on 1st Feb, 2019.@sachiinjoshi @navneetdhillon @PatelBhush #MonaSingh @KingAliAsgar @vivanbhathena@ViikingMediaEnt @tseries @weepinggrave @amavasmovie pic.twitter.com/SuSPfAlNVE
— Nargis (@NargisFakhri) January 5, 2019
इससे पहले पटेल कुछ टीवी श्रंखला के अलावा 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 इविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'अमावस' एक हॉरर फिल्म है. इसमें सचिन जोशी, विवान भटेना, नवनीत कौर ढिलौं, मोना सिंह और अली असगर मुख्य भूमिका में होंगे.
View this post on Instagram
बता दें कि नरगिस फिल्म राॅकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया.