scorecardresearch
 

Koffee with Karan: फ्रीडा पिंटो, नरगिस फाखरी ने पार की बोल्‍डनेस की हद

करन जौहर का मशहूर शो कॉफी विद करण पहली बार रात 11 बजे एयर होगा. इसकी वजह भी बड़ी दिलचस्प है. इस शो पर नरगिस फाखरी और फ्रीडा पिंटो को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बोल्डनेस की ऐसी हद कर दी कि शो की टाइमिंग बदलनी पड़ी.

Advertisement
X
नरगिस फाखरी और फ्रीडा पिंटो
नरगिस फाखरी और फ्रीडा पिंटो

करन जौहर का मशहूर शो कॉफी विद करण पहली बार रात 11 बजे एयर होगा. इसकी वजह भी बड़ी दिलचस्प है. इस शो पर नरगिस फाखरी और फ्रीडा पिंटो को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बोल्डनेस की ऐसी हद कर दी कि शो की टाइमिंग बदलनी पड़ी. चैनल को लगा कि शो का कंटेंट इतना एडल्ट है कि उसे प्राइम टाइम पर एयर नहीं किया जा सकता.

Advertisement

दोनों ऐक्ट्रेस शो पर बहुत ही फ्रैंक नजर आईं और करन के सेक्स से जुड़े सवालों का उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल्डनेस के साथ जवाब दिया. शो पर दोनों का अपने नाम के मतलब किसी दूसरी भाषा में बताना भी मजेदार रहा. नरगिस ने अपने नाम का मतलब स्पेनिश और पिंटो ने पुर्तगाली और ब्राजीलियन में बताया तो करन भी हैरान रह गए. यह एपिसोड संडे को स्टार वर्ल्ड पर एयर होगा.

Advertisement
Advertisement