scorecardresearch
 

उदय चोपड़ा के साथ लिव इन रिलेशन में नहीं हैं नरगिस, इस वजह की मुलाकात

बॉलीवुड के गॉसिप गलियारों से सबसे बड़ा अपडेट नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा के बारे में है. चर्चा है कि नरगिस फाखरी अपने कथि‍त बॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा के घर में शि‍फ्ट हो गई हैं.

Advertisement
X
नरग‍िस फाखरी और उदय चोपड़ा
नरग‍िस फाखरी और उदय चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड के गॉसिप गलियारों से सबसे बड़ा अपडेट नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा के बारे में है. चर्चा है कि नरगिस फाखरी अपने कथि‍त बॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा के घर में शि‍फ्ट हो गई हैं. बुधवार को आई खबरों के मुताबिक नरगिस मुंबई में उदय से मिलने पहुंची थीं. लेकिन गरुवार को उनके प्रवक्ता ने एक बयान में इस बाद को खारिज कर दिया है.

बुधवार को आई खबरों के मुताबिक नरगिस मुंबई में यश चोपड़ा के बंगले में उदय चापेड़ा और उनकी मां पामेला के साथ रह रही हैं. जिसके बाद से नरगिस और उदय की शादी के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें कि नरगिस और उदय के रिलेशनशि‍प की खबरें तब चर्चाओं में आईं थी जब दोनों को बीच पर एक साथ देखा गया था.

उदय से अलग होने के बाद टूटा नरगिस का दिल, काम से लिया एक महीने का ब्रेक!

Advertisement

इस खबर के आने के बाद ही नरगिस के सोर्स ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि नरगिस जब भी मुंबई में होती हैं वो उदय और उनकी फैमिली से मिलने जाती हैं. लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि वो उदय के साथ शिफ्ट हो गई हैं. आगे स्पोक्सपर्सन ने कहा कि नरगिस इस समय न्यूयार्क में हैं और वो अपने किसी म्यूजिक प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

उदय चोपड़ा ने WhatsApp पर खत्म किया था रिश्ता, परेशान एक्ट्रेस चली गई थी विदेश

बता दें करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने वाले उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी के बारे में साल 2014 में अनबन होने की खबरों ने खूब सुर्खि‍यां बंटोरी थीं. इसके बाद ये भी खबरें आईं कि उदय से ब्रेकअप के बाद नरगिस वापिस न्यूयॉर्क चली गईं थीं. फिर ये कपल न्यूयॉर्क में एक साथ नजर आया, जिसके चलते खबरे आईं कि दोनों ने शादी रचा ली है.

Advertisement
Advertisement