एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी और एक्टर रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म 'बैंजो' का फर्स्ट लुक हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में नर्गिस न्यूयॉर्क की एक ट्रेंडी डीजे बनी हैं.
रितेश देखमुख ने नर्गिस के लिए ट्विटर पर लिखा, 'इंट्रोड्यूसिंग क्रिस्टीना / क्रिस. अब तक तुमने पेट के लिए बजाया, अब दिल के लिए बजाओ'.
Introducing Christina/Chris 'Ab tak tumne pet ke bajaya, Ab DIL ke liye bajao' #Banjo https://t.co/QlAY2gvBLI
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 15, 2016
डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट क्रॉप टॉप में नर्गिस का यह नया लुक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है. हाथ में चूड़ियां, काले रंग का नेल पेंट, एक रिस्ट वॉच और डीजे वाले हैडफोन्स के साथ नर्गिस बिलकुल अलग हटकर नजर आ रही हैं. नर्गिस ने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की.
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'बैंजो' में एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी जो अमेरिकन डीजे का रोल कर रही हैं वो शायद अभी तक बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस ने लीड रोल में पहले नहीं किया है.
आज 15 मार्च को फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा , 'नर्गिस फाखरी का फर्स्ट लुक - जो म्यूजिकल ड्रामा मूवी #बैंजो में यूएस की एक डीजे का रोल कर रही हैं. #इरोजनाउ'
Here's the first look of @NargisFakhri who plays a DJ from the US in the musical drama movie #Banjo! #ErosNow pic.twitter.com/M1Gqlf29Ar
— Eros Now (@ErosNow) March 15, 2016
इससे पहले रितेश ने भी 'बैंजो' के सेट से फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एंजॉइंग शूटिंग एवरीडे विद दिस मैन / फ्रेंड / डायरेक्टर @मेरानामरवि #बैंजो'.
Enjoying shooting everyday with this man/friend/director.. @meranamravi #Banjo pic.twitter.com/AOpohPj72J
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 10, 2016
रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी भी एक फोटो शेयर की जिसमें वो लंबे बालों में दिख रहे हैं. फोटो के साथ रितेश ने लिखा, 'कब तक बजायेगा दूसरों की धुन...कभी तो अपने दिल की सुन. #बैंजो'.
मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव की बतौर डायरेक्टर यह बॉलीवुड में पहली फिल्म है. फिल्म इस साल अंत तक रिलीज हो सकती है.