एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर नरगिस के 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं.
इस पर नरगिस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'कितना अच्छा लग रहा है इंस्टाग्राम पर दस लाख लोग. यह होता है ढेर सारा प्यार. आप सबको धन्यवाद.'
Oh wow 1 Million on Instagram! That's alota LOve!! ♥️🌈🎉❤️😘🌼👏👍✌️♥️💋 thank you all. https://t.co/YuNl5A3tPW
— Nargis (@NargisFakhri) August 21, 2015
नरगिस ने इसके बाद एक फैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी दी. इसमें उन्होंने अपनी कई सारी फोटो भी शेयर की.
इनपुट: IANS