नर्गिस फाखरी के पास इन दिनों करने के लिए बहुत कुछ है. उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' तो हिट हो ही गई, इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी और जॉन अब्राहम के साथ एक फिटनेस विज्ञापन भी कर रही हैं.
What R we up2? It’s something BIG& Exciting! Stay Tuned peeps! #LiveWithFire @TheJohnAbraham @msdhoni @ReebokIndia pic.twitter.com/7YcX4EDAaT
— Nargis (@NargisFakhri) April 9, 2014
पहली बार तीनों एक साथ नजर आएंगे. उत्साहित नर्गिस ने धोनी और जॉन के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर फैन्स के लिए शेयर भी की. इस तस्वीर में जॉन उन्हें पंच करते दिख रहे हैं.
Who do you think is more fired up? Definitely me! @TheJohnAbraham @reebokindia #LiveWithFire pic.twitter.com/ywNAUGGCf9
— Nargis (@NargisFakhri) April 10, 2014
नर्गिस और जॉन साल 2013 में आई फिल्म 'मद्रास कैफे' में साथ नजर आए थे. वहीं, जॉन और धोनी अच्छे दोस्त हैं. जॉन उन चंद लोगों में से है, जो धोनी की शादी में शामिल हुए थे.