scorecardresearch
 

जॉन-धोनी के साथ चल रही है नर्गिस फाखरी की फिटनेस क्‍लास

नर्गिस फाखरी के पास इन दिनों करने के लिए बहुत कुछ है. उनकी फिल्‍म 'मैं तेरा हीरो' तो हिट हो ही गई, इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी और जॉन अब्राहम के साथ एक फिटनेस का विज्ञापन भी कर रही हैं.

Advertisement
X
फाखरी ने धोनी और जॉन अब्राहम के साथ की तस्वीर ट्वीट की
फाखरी ने धोनी और जॉन अब्राहम के साथ की तस्वीर ट्वीट की

नर्गिस फाखरी के पास इन दिनों करने के लिए बहुत कुछ है. उनकी फिल्‍म 'मैं तेरा हीरो' तो हिट हो ही गई, इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी और जॉन अब्राहम के साथ एक फिटनेस विज्ञापन भी कर रही हैं.

Advertisement

पहली बार तीनों एक साथ नजर आएंगे. उत्‍साहित नर्गिस ने धोनी और जॉन के साथ अपनी तस्‍वीर ट्विटर पर फैन्‍स के लिए शेयर भी की. इस तस्‍वीर में जॉन उन्‍हें पंच करते दिख रहे हैं.

नर्गिस और जॉन साल 2013 में आई फिल्‍म 'मद्रास कैफे' में साथ नजर आए थे. वहीं, जॉन और धोनी अच्‍छे दोस्‍त हैं. जॉन उन चंद लोगों में से है, जो धोनी की शादी में शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement