scorecardresearch
 

नरगिस ने डायरेक्टर को किया Kiss, क्या उदय चोपड़ा से हुआ ब्रेकअप?

नगरिस फाखरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने अमेरिकन डायरेक्टर फ्रेंड को लिप किस करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी
उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी

Advertisement

एक्ट्रेस नगरिस फाखरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने अमेरिकन डायरेक्टर दोस्त मट आलोंजो को लिप किस करती हुई नजर आ रही हैं.

नरगिस फाखरी अपने फ्रेंड मट आलोंजो के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची थीं. जहां वे अपने दोस्त को लिप किस करती दिखीं. ऐसे में नरगिस के उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप स्टेट्स पर सवाल खड़े हो गए हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. एक्ट्रेस लंबे समय से उदय के साथ नहीं दिखाई दी हैं. 

उदय चोपड़ा के साथ लिव इन रिलेशन में नहीं हैं नरगिस, इस वजह की मुलाकात

नरगिस पहले भी डायरेक्टर फ्रेंड आलोंजो के तस्वीरें शेयर करती रही हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें साथ में देखी जा सकती हैं.

Advertisement

Happy Birthday @mattalonzo ❤️🌈😘💃🏼 #rollercoaster

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on

नरगिस फाखरी इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. पिछली बार वे नवंबर 2017 में चर्चा में आई थीं. जब उनके यशराज बंगले में शिफ्ट होने की खबरें थीं. दोनों के लिव-इन में रहने की बात सामने आई थी. ऐसी भी चर्चा हुई कि यशराज बंगले में सभी नरगिस को भाभी कहकर बुलाते थे.

उदय से अलग होने के बाद टूटा नरगिस का दिल, काम से लिया एक महीने का ब्रेक!

उस दौरान उदय चोपड़ा और नरगिस के शादी करने की भी चर्चा थी. साल 2014 में दोनों के बीच अनबन होने की खबरों ने भी खूब सुर्खि‍यां बंटोरी थीं. कहा गया था कि उदय से ब्रेकअप के बाद नरगिस वापस न्यूयॉर्क चली गईं थीं.

Advertisement
Advertisement