scorecardresearch
 

उदय चोपड़ा के बाद नरगिस को मिला कोई और, खत्म हुई तन्हाई

नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर नहीं बोला, लेकिन नरगिस के ट्विटर अपडेट साफ इशारा कर रहे हैं कि दोनों के बीच रिश्ते बुरे दौर से गुजर रहे हैं. नरगिस कुछ दिनों पहले तक खुद को अकेला महसूस कर रही थीं, लेकिन अब उनकी जिंदगी में कोई खास आ गया है.

Advertisement
X
NARGIS FAKHRI
20
NARGIS FAKHRI

नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर नहीं बोला, लेकिन नरगिस के ट्विटर अपडेट साफ इशारा कर रहे हैं कि दोनों के बीच रिश्ते बुरे दौर से गुजर रहे हैं. नरगिस कुछ दिनों पहले तक खुद को अकेला महसूस कर रही थीं, लेकिन अब उनकी जिंदगी में कोई खास आ गया है.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर लिखा-

 

'अपने टेडी गले से लगा रही हूं, उसे चूम रही हूं...अब तन्‍हा दिन और रात का सिलसिला खत्म. मेरे पास मेरा वो दोस्त है जिसे मैं हमेशा अपने करीब रख सकती हूं.'

मैं अभी भी सिंगल हूं: नरगिस फाखरी

कुछ दिन पहले नरगिस और उदय मालदीव में छुट्टियां बिताने गए. इस दौरान ली गई उनकी कुछ निजी तस्वीरें लीक हो गई थीं. दोनों ने फौरन यह साफ कर दिया कि उनके बीच कुछ नहीं है. वो बस अच्छे दोस्त हैं

नरगिस फाखरी ने सलमान खान की फिल्म 'किक' में एक आइटम नंबर किया है. यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी.

'डेविल...' में सलमान-नरगिस की हॉट केमिस्ट्री

Advertisement
Advertisement