नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर नहीं बोला, लेकिन नरगिस के ट्विटर अपडेट साफ इशारा कर रहे हैं कि दोनों के बीच रिश्ते बुरे दौर से गुजर रहे हैं. नरगिस कुछ दिनों पहले तक खुद को अकेला महसूस कर रही थीं, लेकिन अब उनकी जिंदगी में कोई खास आ गया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा-
Hugging and kissing my
teddy! Thank u @kiiranin no
more lonely days n nights! I have my snuggle buddy… http://t.co/ru02epJCS1
—
Nargis (@NargisFakhri) July 17,
2014
'अपने टेडी गले से लगा रही हूं, उसे चूम रही हूं...अब तन्हा दिन और रात का सिलसिला खत्म. मेरे पास मेरा वो दोस्त है जिसे मैं हमेशा अपने करीब रख सकती हूं.'
मैं अभी भी सिंगल हूं: नरगिस फाखरी
कुछ दिन पहले नरगिस और उदय मालदीव में छुट्टियां बिताने गए. इस दौरान ली गई उनकी कुछ निजी
तस्वीरें लीक हो गई थीं. दोनों ने फौरन यह साफ कर दिया कि उनके बीच कुछ नहीं है. वो बस अच्छे दोस्त हैं
नरगिस फाखरी ने सलमान खान की फिल्म 'किक' में एक आइटम नंबर किया है. यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी.