scorecardresearch
 

'किक' के आइटम नंबर पर सिनेमा हॉ़ल में ही थिरकने लगा नर्गिस फाखरी का फैन

फिल्म किक को जोरदार ओपनिंग मिली है, और फिल्म में नर्गिस फाखरी के आइटम नंबर को भी खूब पसंद किया जा रहा है. नर्गिस इस गाने में सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आई हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले नर्गिस खुद इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और अब उनके फैन्स का एक्साइटमेंट भी सामने आ रहा है.

Advertisement
X
नर्गिस फाखरी
नर्गिस फाखरी

फिल्म किक को जोरदार ओपनिंग मिली है, और फिल्म में नर्गिस फाखरी के आइटम नंबर को भी खूब पसंद किया जा रहा है. नर्गिस इस गाने में सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आई हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले नर्गिस खुद इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और अब उनके फैन्स का एक्साइटमेंट भी सामने आ रहा है.

Advertisement

'डेविल यार...' में दिखी सलमान और नरगिस की हॉट केमिस्ट्री

नर्गिस फाखरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका एक फैन मुंबई के सिनेमा हॉल चंदन में इस आइटम नंबर पर डांस कर रहा है. नर्गिस ने ट्वीट के जरिए इस वीडियो को शेयर किया और अगली ट्वीट में लिखा कि गाने में किया गया हेड रोल तो ये फैन उनसे ज्यादा अच्छा कर रहा है.

नर्गिस फाखरी की ट्वीट्सः



देखें नर्गिस फाखरी के फैन का पूरा वीडियोः

Advertisement
Advertisement