कोरोना वायरस के दहशत के बीच लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. इस सेल्फ क्वारनटीन से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अछूते नहीं हैं. इस बीच एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नरगिस घर के काम करती देखी जा सकती हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में नरगिस ने बताया की वे बोर हो रही हैं और इसलिए वे घर के काम कर रही हैं. किचन में बर्तन साफ करते हुए, टॉयलेट क्लीन करते हुए, झाड़ू लगते हुए, कपड़े धोते हुए उनका ये फनी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे फनी फेसेस बनाते हुए भी देखी जा सकती हैं. बता दें नरगिस भारत से दूर इस वक्त कैलिफोर्निया में हैं. उन्होंने वहां अपने घर से ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
Are you bored? . . . . #bored #housearrest #home #corona #virus #staysafe #havefun #tiktok #followme
कनिका कपूर का कबूलनामा, मुझे कोरोना हुआ है, इस वक्त आइसोलेशन में
नरगिस फाखरी भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन वे अपने फैंस के लिए समय-समय पर पोस्ट्स करती रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोस अक्सर वायरल होती है.
वाराणसी से वापस लौटीं सारा अली खान, एयरपोर्ट पर मास्क लगाए हुईं स्पॉट
पिछली बार इस फिल्म में आई थीं नजर
वर्क फ्रंट पर नरगिस को पिछली बार अमावस में देखा गया था. इसमें उनके साथ सचिन जोशी और मोना सिंह नजर आए थे. नरगिस को फिल्म रॉकस्टार से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया गया था.