बॉलीवुड इंडस्ट्री के लेटेस्ट गॉसिप की बात करें तो इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म की खूब चर्चा है.
इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी का रोल कौन अदा करेगा इसे लेकर चर्चा है. सूत्रों की मानें तो संगीता बिजलानी के रोल के लिए नरगिस फाखरी को साइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 'प्रोड्यूसर्स ने पहले से ही नरगिस के साथ मीटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा नरगिस इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' के प्रमोशन में व्यस्त हैं तो एक बार उनके वापस आने पर ही बातें पूरी हो पाएंगी.'
फिल्म में अजहरुद्दीन की भूमिका निभा रहे हैं एक्टर इमरान हाशमी और उनकी पहली पत्नी नौरीन का रोल अदा करेंगी एक्ट्रेस प्राची देसाई . उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के रोल के लिए पहले करीना कपूर खान, कृति सनन, जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया था.