नरगिस फाखरी की पहली हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' को यूएस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. हॉलीवुड एक्ट्रेस मेलिसा मैककार्थी की लीड रोल वाली इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई कर ली है.
इस फिल्म ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 3 करोड़ यूएस डॉलर की कमाई दर्ज करवाई है. इसके अलावा फिल्म ने विदेशों में करीब 5 करोड़ 65 लाख यूएस डॉलर की कलेक्शन की है. इस तरह से फिल्म ने कुल मिलाकर 8 करोड़ 65 लाख यूएस डॉलर की कलेक्शन कर ली है. इस फिल्म का बजट 6 करोड़ यूएस डॉलर बताया जा रहा है.
फिल्म की इस कामयाबी पर बिना देर किए नरगिस फाखरी के दोस्त
उदय चोपड़ा ने उनकी फिल्म को लेकर ट्वीट भी किया है.
Hey @NargisFakhri How does it feel to be part of the no.1
Hollywood movie of the week #SpyMovie @paulfeig @lauriefeig
—
Uday Chopra (@udaychopra) June 8,
2015
इसके अलावा फिल्ममेकर और एक्टर करण
जौहर ने भी नरगिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
And congratulations @NargisFakhri on the huge success of
#spy....where's the party @lauriefeig??? @udaychopra
— Karan Johar (@karanjohar) June 8, 2015
इस फिल्म में नरगिस फाखरी 'सैसी डी लूसा' का किरदार अदा कर रही हैं. इस फिल्म में नरगिस छोटे से रोल से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.
देखें शानदार फिल्म 'स्पाई' का ट्रेलर: