scorecardresearch
 

झूठी खबरों के बाद इंस्टाग्राम पर चंद सेकंड्स के लिए नजर आए नसीरुद्दीन शाह

गुरुवार शाम एक्टर नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर चारों तरफ फैल गई थी. ऐसे में सभी को धक्का लगा और उनके हाल का पता लगाया गया.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

Advertisement

बॉलीवुड के लिए ये समय काफी मुश्किल बीत रहा है. इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों को खोने के बाद सभी के मन में दुख और किसी और के खोने का खौफ बैठा हुआ है. ऐसे में गुरुवार को ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के बाद आई खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था.

गुरूवार शाम एक्टर नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर चारों तरफ फैल गई थी. ऐसे में सभी को धक्का लगा और उनके हाल का पता लगाया गया. नसीर साहब और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह को फोन कर उनका हाल पूछा गया. रत्ना ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. इसके बाद अब नसीरुद्दीन शाह की चंद सेकंड्स की वीडियो इंस्टाग्राम पर देखने को मिली है.

View this post on Instagram

Advertisement

I stand by the brave babes behind "LIPSTICK" 💄#RatnaPathakShah #AlankritaShrivastava @aahanakumra @konkona @plabita.manu @ektaravikapoor @balajimotionpictures #lipstickundermyburkha💄 #MenForLipstick #LipstickRebellion

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49) on

वीडियो में दिखे नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह के इंस्टाग्राम हैंडल से उनका लाइव वीडियो किया गया, जिसमें आप उन्हें अपने कमरे में घूमते देख सकते हैं. अब ये बात साफ नहीं है कि ये वीडियो नसीर ने खुद किया था या फिर गलती से शुरू हुआ. कभी-कभी लाइव स्टार्ट हो जाता है और आपको नहीं पता होता. क्या इसका मतलब यह है कि नसीर फेक न्यूज आने के बाद इस वीडियो से अपने हाल का प्रमाण देना चाहते हैं कि सबकुछ ठीक है? ये बात तो खुद नसीरुद्दीन शाह ही बता सकते हैं.

वीडियो में नसीरुद्दीन शाह अपने कमरे में फोन पर बात करते नजर आ रहे थे. उन्होंने लाइव वीडियो को संबोधित करते हुए कुछ नहीं कहा. ये वीडियो 10-15 सेकंड्स में गायब हो गया.

नीतू कपूर ने ऋषि की फोटो शेयर करते हुए कहा- हमारी कहानी खत्म

बता दें कि नसीर के अस्पताल में भर्ती होने की अफवाह के बाद उनके भाई जमीरुद्दीन और बेटे विवान शाह ने खबरों को झूठा बताया था. विवान ने ट्वीट कर कहा था कि बाबा ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर आईं सभी खबरें झूठी हैं. वे ठीक हैं और इरफान भाई और चिंटू जी के लिए दुआ कर रहे हैं. उन्हें याद कर रहे हैं.

Advertisement
जावेद अख्तर ने शराब की बिक्री में छूट का किया विरोध, बोले- इसका अंजाम विनाशकारी होगा

नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने खबरें आग की तरह फैली थी और सभी को झटका लगा था. हालांकि उनके स्वस्थ होने की खबर से सभी को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement
Advertisement