'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' के बाद नसरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी बिग स्क्रीन पर एक बार फिर लौट रही है. दोनों एक थ्रिलर फिल्म 'कोई जाने ना' में नजर आएंगे.
फिल्म की हीरोइन के रोल के लिए सनी लियोन से बात की गई है. फिल्म की कहानी लिखने वाले और फिल्म को डायरेक्ट करने वाले 'लगान' और 'स्वदेश' के एक्टर अमीन हाजी हैं.
'रईस' का गाना 'लैला मैं लैला...' हुआ रिलीज, देखिए सनी लियोन की ऐसी अदा
प्रोड्यूसर अभिषेक जावकर ने मुंबई मिरर से कहा, 'अरशद वारसी लीड रोल में दिखेंगे और नसीरुद्दीन शाह का किरदार भी बहुत महत्वपूर्ण है. सनी हफ्ते के अंत तक ज्वॉइन कर लेंगी. फिल्म की शूटिंग हिल स्टेशन पर होगी इसलिए हम पंचगनी और देहरादून के बारे में सोच रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी.'