बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले है. वह जल्द ही अपनी क्लासिक फिल्म के सीक्वल की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म का नाम है जाने भी दो यारो.1983 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह रवि बसवानी ने मुख्य किरदार निभाया था. अब इसका सीक्वल बनाने का निर्णय लिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार है. इसे कुंदन ने लिखा है. इसमें नसीरुद्दीन शाह अपने किरदार को दोहराएंगे. रवि बसवानी के किरदार के लिए किसी और को कास्ट किया जाएगा.
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रवि बसवानी ने स्ट्रग्लिंग फोटोग्राफर का किरदार निभाया था. फिल्म के पहले पार्ट के अंत में दिखाया गया था कि दोनों को किसी क्राइम में फंसा दिया जाता है जिसे उन्होंने किया नहीं है. फिल्म के सीक्वल में दोनों के जेल से बाहर आने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म का पहला पार्ट जहां खत्म होता है वही से फिल्म के दूसरे पार्ट की शुरुआत होगी. सूत्रों की मानें तो फिल्म को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. सीक्वल को भी दोनों मिलकर बनाएंगे.
फिल्म की शूटिंग अगले साल 2020 में शुरू हो सकती है. भ्रष्टाचार पर तंज कसती फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बतौर डेब्यूडेंट डायरेक्टर का इंदिरा गांधी अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा रवि बसवानी को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. फिल्म में नीना गुप्ता, सतीश कौशिक और पंकज कपूर अहम रोल में थे.