फिल्मों में अपने गंभीर अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अपनी हालिया फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के प्रमोशन के दौरान खुद यह बात निर्देशक के.सी.बोकाडिया से कही है कि अगली बार उन्हें भी मल्लिका शेरावत के साथ रोमांस का मौका दें.
नसीरुद्दीन शाह के इस अरमान को सुनकर जब उनसे पूछा गया कि अगर वाकई ऐसा है तो क्यों नहीं ओम पुरी के किरदार के लिए उन्होंने पहले बोकाडिया से बात की? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अरे आप मेरी मजाक में कही बात को गंभीरता से न लें. रही बात फिल्म में ओम पुरी के किरदार की तो जो किरदार ओम ने निभाया है वह सिर्फ और सिर्फ वही निभा सकते थे क्योंकि वह मुझसे जवान जो हैं.
‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में अपने किरदार के बारे नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ' 'डर्टी पॉलिटिक्स’ में मेरा किरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल से प्रेरित है. आप यह भी कह सकते हैं कि मैं उनका आदर्श स्वरूप हूं जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और यह मानने को तैयार नहीं कि जो हो रहा है होने दो. वह सारी घटनाओं का चश्मदीद गवाह है और अंत तक लड़ता है और जीतता है.'
नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म की पूरी कास्ट और अपने निर्देशक के सी बोकाडिया को शुभकामनाएं देते हुए यह भी बताया कि एक लंबे अर्से बाद उन्हें इतने सारे 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला. उनके साथ काम करने का अपना अनुभव बयां करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'जब इतने सारे दिग्गज कलाकार एक साथ हों तो सिर्फ निर्देशक का ही नहीं हम सबका काम आसान हो जाता है. साथ काम करते वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि एक ही स्कूल से निकले इन कलाकारों ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी हैं.'