scorecardresearch
 

नसीरुद्दीन शाह बोले- खत्म हो जाएंगे सारे सिनेमा हॉल, होगा ये काम

नसीरुद्दीन शाह ने एक बयान में कहा कि 50 साल बाद सिनेमाघरों की तस्वीर कुछ और ही होगी.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

Advertisement

नसीरुद्दीन शाह ने सिनेमाघरों के अस्त‍ित्व पर संकट बताया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि 50 साल बाद सिनेमाघरों की तस्वीर कुछ और ही होगी.

नसीरुद्दीन का कहना है कि 50 सालों के भीतर भविष्य कंप्यूटर और वेब के साथ जुड़ेगा और सिनेमाघरों को वह संग्रहालयों के रूप में देख रहे हैं. नसीरुद्दीन ने कहा, "भविष्य में कंप्यूटर और वेब शामिल हैं. मुझे लगता है कि 50 वर्षो के भीतर, सिनेमा हॉल महज बनकर संग्रहालय रह जाएंगे. लोग यह देखने जाएंगे कि यहां इतने सारे लोग बैठते थे और पॉपकॉर्न खरीदते थे और यहां पर्दे पर फिल्म दिखाई जाती थी."

टीवी एक्ट्रेस की मौत पर बोलीं काम्या पंजाबी, 'प्यार में मत बनो अंधे'

उन्होंने कहा, "और उस समय के लोग हैरान होंगे कि हजारों लोग एक साथ फिल्म देखने के लिए आते थे. यह एक त्रासदी है, फिल्में एक सांप्रदायिक अनुभव हैं, और अधिक से अधिक व्यक्तिगत बन रही हैं." उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले 100 सालों में बच्चे अपने सिर में टेलीफोन लगाकर पैदा होंगे.

Advertisement

इन दिनों उन्हें जेईई5 पर डिजिटल शो 'जीरो केएमएस' में नजर आ रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह पिछली बार फिल्म अय्यारी में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement