'आंखों से आंखें हटाए बिना, धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ो...छुओ...सिर्फ उंगलियों से...बोलो..सिर्फ सांसो से...'
इन लाइनों के साथ एंट्री होती है पूनम पांडेय की. इस बोल्ड बाला की पहली फिल्म 'नशा' का हॉट ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है.
ट्रेलर में वे जिस चीज के लिए फेमस हैं, उसे बखूबी अंजाम देती नजर आ रही हैं. और यह है बोल्डनेस, हसीन अदाएं और एंटरटेनमेंट. फिल्म में वे लॉन्जरी में हैं, बैकलेस हैं, शॉवर के नीचे हैं, अपने साथी कलाकार को लिप किस कर रही हैं और कहती हैं, 'अच्छे लोगों से दोस्ती हो जाती है, और बदमाशों से प्यार हो जाता है.'
फिल्म का डायरेक्शन जिस्म फेम अमित सक्सेना ने किया है. फिल्म के सेक्स दृश्यों की खासियत यह हैं कि पूनम उनमें हीरो पर हावी होती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर जैसा उम्मीद की जा रही थी, पूरी तरह से इरॉटिक है.
ट्रेलर को देखकर यह बात तो साफ हो जाती है कि पूनम पांडेय अपनी यूएसपी को भुनाने की तैयारी में हैं और डायरेक्टर ने भी इसका बखूबी इस्तेमाल किया है.
सोशल वेबसाइट्स पर अपने जलवों और कमेंट्स की वजह से पूनम पांडेय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन देखना यह है कि पूनम पांडेय अपनी कातिल अदाओं और अपने ढेरों चाहने वालों के दम पर फिल्म को कितनी दूर तक ले जा पाती हैं.