मणि रत्नम और कमल हासन जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुके साउथ के जाने-पहचाने कलाकार नसर कामसूत्र 3डी में शर्लिन चोपड़ा के पिता का किरदार निभाएंगे.
रूपेश पॉल की इस फिल्म में वे राजपूत राजा के रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि उन्हें कविताएं लिखने का शौक है और यही शौक उनकी जान भी बचाता है.
उनके राज्य पर मुगल कब्जा कर लेते हैं और उन्हें दरबार में मुगल शासकों का मनोरंजन करने के लिए रख लिया जाता है.
रूपेश इस किरदार के लिए नसर को सही चयन मानते हैं, 'वे एक बहुत ही प्रतिशाली ऐक्टर हैं और उनका रुतबा साउथ में बिल्कुल उसी तरह है जैसा बॉलीवुड में ओम पुरी और नसीरूद्दीन शाह का है.'
नसर को फिल्म में लिए जाने पर फिल्म की हीरोइन शर्लिन चोपड़ा का कहना है, 'वाकई नसर सर का इस फिल्म में होना कमाल है.' पहले शर्लिन के कारण सुर्खियां और अब नसर के आने से यह प्रोजेक्ट दिन पर दिन दिलचस्प बनता जा रहा है.