हॉलीवुड एक्ट्रेस नेटली पोर्टमैन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में वापसी कर रही हैं और इस बात का जोरों-शोरों से एलान हो चुका है. सैन डिएगो में चल रहे कॉमिक कॉन 2019 में मार्वल स्टूडियोज ने 11 नए प्रोजेक्ट्स, फिल्में और शोज, लाने का एलान किया है, जिसमें थॉर फ्रैंचाइजी का चौथा पार्ट थॉर: लव एंड थंडर भी शामिल है.
इस फिल्म में नेटली अपने किरदार जेन फोस्टर को दोबारा निभाते हुए नजर आएंगी. इसके साथ ही उनका किरदार फीमेल थॉर बन चुका है. जी हां, थॉर: लव एंड थंडर में नेटली को फीमेल थॉर के रूप में देखा जाएगा. इस फिल्म को थॉर: रैगनरॉक के डायरेक्टर ताईका वातीति बना रहे हैं. फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म की कहानी जैसन आरोन की कॉमिक- द माइटी थॉर से ली जा रही है. उन्होंने कहा, 'ये बेमिसाल कहानी इमोशन, प्यार और थंडर से भरी है और इसमें आप फीमेल थॉर को भी देखेंगे.'
Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ THOR: LOVE AND THUNDER with Chris Hemsworth, Tessa Thompson, and Natalie Portman. Taika Waititi returns as director. In theaters November 5, 2021. pic.twitter.com/Lq4hM8GSRV
— Marvel Entertainment (@Marvel) July 21, 2019
ताईका वातीति ने थॉर फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट थॉर: रैगनरॉक को डायरेक्ट किया था. इससे पहले के दो पार्ट डायरेक्टर केनेथ ब्रनघ और एलन टेलर ने बनाया था. बता दें कि नेटली साल 2013 के बाद अब मार्वल की किसी फिल्म में नजर आएंगी. नेटली शुरुआत से ही मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा रही हैं. उन्हें पहली बार साल 2011 में आई फिल्म थॉर में जेन फोस्टर के किरदार में देखा गया था. इसके बाद साल 2013 में थॉर: द डार्क वर्ल्ड में काम करने के बाद उन्होंने मार्वल का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस टेसा थॉम्पसन को बतौर फीमेल लीड लिया गया.
उस समय मार्वल को छोड़ते हुए नेटली ने कहा था, 'जितना मुझे पता है, मेरा हो चुका. मुझे नहीं पता कि ये मेरे पास एक दिन अवेंजर्स 7 का आईडिया लेकर आएंगे. लेकिन अभी मुझे बस इतना पता है कि मैं और नहीं कर सकती. मुझे इसका हिस्सा बनकर अच्छा लगा.' बता दें कि नेटली के मार्वल के साथ झगड़े की कई खबरें सामने आई थीं.
इस साल अवेंजर्स एन्डगेम के वर्ल्ड प्रीमियर पर आकर नेटली से मार्वल फैंस को चौंका दिया था. इस फिल्म में सभी ने नेटली को एक बार फिर जेन फोस्टर के किरदार में देखा और यही उनकी वापसी की ओर इशारा था. फैंस नेटली के फीमेल थॉर बनने की खबर से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर भी कर रहे हैं. देखिये फैंस का रिएक्शन यहां -
Mom: “Someday you should setttle down and marry Thor”
Natalie Portman: “Mom, I am Thor”#NataliePortman #ThorLoveAndThunder #Thor pic.twitter.com/ycOQDqeX2d
— Mel (@MB_VMProg) July 21, 2019
I always knew she's worth it 😍#Thor #Thor4 #NataliePortman pic.twitter.com/w2fwrYu09s
— Stormborn (@DrSrishtiShreya) July 21, 2019
YES‼️ First day, first show. 📽#AllTimeFav #NataliePortman pic.twitter.com/CP3IzSuRpm
— TheAnonymous (@TwittingJakey) July 21, 2019
Natalie Portman is...FEMALE THOR!!!!!!!!!!!! #MarvelSDCC #NataliePortman #SDCC2019 #SDCC #ThorLoveandThunder #Thor #Marvel pic.twitter.com/4yuWVL5P1S
— Annlyel James (@annlyeljames) July 21, 2019
Natalie Portman as female Thor?!? #MarvelSDCC #SDCC #HallH #SDCC50 #Thor #NataliePortman pic.twitter.com/FDWUXtvTi4
— Ethan Best (@simply_e_best) July 21, 2019
Glad to see #NataliePortman back in Thor! And with Mjolnir no less. pic.twitter.com/GCDnxthKt6
— The Credible Nerds 🤓🎧 (@CredibleNerds) July 21, 2019
✅ Queen
✅ Senator
✅ Goddess Of Thunder#NataliePortman #Marvel #ThorLoveAndThunder #SDCC -B- pic.twitter.com/40VDRhEwRs
— The SWU @ #SDCC (@TheSWU) July 21, 2019
थॉर: लव एंड थंडर की बात करें तो इस फिल्म में क्रिस हेमस्वॉर्थ और टेसा थॉम्पसन अपने किरदारों में दोबारा नजर आएंगे. इस फिल्म में टेसा के किरदार वेलकरी को LGBTQ सुपरहीरो के रूप में दिखाया जाएगा, जो कि मार्वल में पहली बार हो रहा है. वेलकरी के किरदार के बायसेक्सुअल होने की बात पहले से ही फैंस को पता है. इस फिल्म में नए एस्गार्ड पर अपने साथ राज करने के लिए वेलकरी अपनी रानी ढूंढेगी. ये फिल्म नवंबर 2021 में रिलीज होगी.