scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में ऐसे अपना ख्याल रख रही हैं हार्द‍िक की मंगेतर नताशा, शेयर किया वर्कआउट वीड‍ियो

नताशा स्टोनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्सरसाइज करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसपर हार्द‍िक ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
नताशा स्टानकोविक
नताशा स्टानकोविक

Advertisement

क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी के इस पीरियड में नताशा खुद का खास ध्यान रख रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें वे एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इन दिनों हार्द‍िक भी नताशा का जमकर ख्याल रख रहे हैं.

वीड‍ियो में नताशा कमरे के अंदर ही लाइट स्ट्रेचिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. हार्द‍िक पंड्या ने भी इस वीड‍ियो को साझा कर उसपर हंसने का रिएक्शन दिया है. इससे पहले नताशा ने हार्द‍िक के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपना प्यार जताते हुए उसे अपनी फैमिली बताया था. इसपर हार्द‍िक ने हार्ट इमोजी का रिएक्शन देकर उनके प्रति भी अपने प्यार का इजहार किया था.

वहीं हार्द‍िक ने भी नताशा और अपने पेट डॉग्स के साथ एक फोटो शेयर कर उसे फैमिली बताया था. इसमें नताशा सोफे पर लेटी हुई हार्द‍िक की ओर देखती नजर आईं. जिस तरह हार्द‍ि‍क ने नताशा की तस्वीर पर हार्ट इमोजी पोस्ट की थी, वैसे ही नताशा ने भी हार्द‍िक की फैमिली पोस्ट पर अपने प्यार को जाहिर किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Family 💫💝 Photographer- @rahuljhangiani Hardik’s stylist - @nikitajaisinghani Natasa’s stylist - @soodpranav

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी थी आग, सृति झा बोलीं- मैं बिल्कुल ठीक हूं

सुशांत की बहन ने शेयर किया भाई का वीड‍ियो, फैंस के कमेंट्स पढ़ते नजर आए एक्टर

जनवरी में सगाई, मई में प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस को किया सरप्राइज

बता दें दोनों ने मई में घर में आने वाले इस नए मेहमान की खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया था. बेबी बंप के साथ नताशा की फोटोज फैंस को काफी पसंद आई थी. सेलेब्स ने भी दोनों को बधाई दी थी. इसी साल जनवरी में दोनों ने सगाई की थी. उन्होंने दुबई से अपनी इंगेजमेंट की फोटोज शेयर करते हुए यह सरप्राइज दिया था.

Advertisement
Advertisement