फिल्म 'इशकजादे' में अपनी दमदार भूमिका के लिए 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अर्पण समारोह में उत्कृष्ट अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली परिनीति ने कहा पुरस्कार ने उन्हें डरा दिया है, लेकिन इसने फिल्म उद्योग में और बेहतर काम करने का हौसला भी उन्हें दिया है.
परिनीति ने कहा, 'पहली फिल्म के लिए कई पुरस्कार जीतने के बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 'इशकजादे' के लिए पुरस्कार हासिल कर पाऊंगी, लेकिन मैंने जीत लिया. यह देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है. वह भी मेरी पहली मुख्य भूमिका के लिए.'
परिनीति राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. उन्होंने फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' के साथ बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म की तीन सह अभिनेत्रियों में से एक भूमिका उनकी भी थी.
'इशकजादे' में उन्होंने पहली बार अभिनेता बने अर्जुन कपूर के साथ काम किया था. प्रेम और त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में परिनीति ने एक निडर लड़की की भूमिका निभाई थी.